टीम कैरियर ने लिया नव निर्माण का संकल्प
टीम कैरियर युवाओ को देगी नयी ज़िंदगी ओर नयी
दिशा
देवगढ़ : नववर्ष की पहली
किरण के साथ नगर मे सामाजिक परिवर्तन को
नई दिशा प्रदान करने वाली कैरियर टीम ने अपने सभी सदश्यों द्वारा संकलप लिया गया समारोह
में स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, संप्रदायवाद मुक्त भारत,
जातिवाद मुक्त भारत की सभी प्रतिनिधियों को सहयोग करने की शपथ दिलाई
गई।
विशेष अभियान चलेगा नशा
मुक्ति ओर स्वच्छता पर टीम सदस्य पालीवाल
ने बताया की मन के साथ-साथ हर स्थान पर साफ-सफाई जरूरी है। पिछले कुछ वर्षों में
साफ-सफाई को लेकर जागरूकता आई है। नए साल में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर इस
मुहिम को गति दी जाएगी। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस अवसर पर
पीपीटी के माध्यम से बताया की विद्यालय एवं परिवार में बच्चों एवं युवाओं के नशे
के संकेत पहचानने वाले कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रशिक्षण होने चाहिए। जिस से
हमारी आने वाली पीढ़ी इसके चपेट मे आने से बचे ओर नशा रोकने के लिए कारगर रणनीति
राष्ट्रीय स्तर पर क्रियान्वित होनी चाहिए। टीम द्वारा अभी तक 9200 लोगो को नशे मुक्ति के
लिए जागरूक किया गया
टीम के मुख्य सदस्य महेश
पालीवाल को वर्ष 2017 कोशल विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य, महिला
जागरूकता आदि के लिए जिला स्तर पर उच्च
शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी द्वारा सममानित किया जा चुका है