Wednesday 4 July 2018

350 युवतियो ने विभिन्न कलाओं से जुड़ी अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं


देवगढ़ - भारतीय ओर पाश्चात्य नृत्यो का संगम, भंगड़ा ओर सुर, कथ्थक से थिरकते कदम ओर सूरो की सुरमयी सरिता यह सब कुछ था नगर मे  जब कैरियर टीम की महिला विंग भावना पालीवाल द्वारा क्षेत्र ओर आस पास की 350 महिलाओ को एक मंच पर ला खड़ा किया तो उनके सम्मान मे हाल तालियो से गूंज उठा यह वो महिलाए थी जो क्षेत्र ओर नगर के कई गांवो से आत्म निर्भर बनने के लिए आई ओर  भावना की टीम द्वारा उन्हे अपने केंद्र पर अपने माध्यम से 1 महीने तक निशुल्क पार्लर, डांस, महेन्दी का प्रशिक्षण दिया ओर उनके सपनों को नयी उड़ान प्रदान की
शुक्रवार को भवानी वाटिका मे आयोजित निशुल्क अभिरुचि शिविर के  समापन समारोह की अध्यक्षता वीरेंद्र सिंह पंचोली, मुख्य अतिथि बाबू लाल कलवाड़िया, विशिष्ट अतिथि शिव चरण वेद  द्वारा माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलन कर प्रारम्भ किया गया यह कार्यक्रम सामाजिक परिवर्तन के कई पहलुओ को छु गया कार्यक्रम का संचालन निशा चुण्डावत ओर पल्लवी सिसोदिया द्वारा किया गया । समारोह  मे युवतियो ओर महिलाओ द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतिया देकर पिछले 1 माह से सीखा हूनर मंच पर उतारा वही इन प्रतिभागियो के प्रशिक्षक लगातार उनका निर्देशन कर रहे थे सुबह से शुरू हुए इस आयोजन ने दर्शको को शाम रक अपने सम्मोहन मे बांधे रखा  भाग्य श्री ओर प्रियंका ग्रुप द्वारा गणेश वंदना के साथ प्रारम्भ हुआ के बाद युवतियो द्वारा बाजू बंद री लूम, चने के खेत मे, बारिश की बुँदे, बाजू बंद री लूम, रशके कमर, नींबुड़ा, लॉन्ग लाची, रंगीलों ढोलना, बच्चो द्वारा इतनी सी हंसी , तेरा बज़्ज, कह दु तुम्हें, तेनु सूट सूट करदा, छम छम, गलत बात, तुझे मिर्ची लगी तो, बेजुबान, माइ नेम इज लखन, अभी तो पार्टी शुरू हुई है, ओ रि चिरिया नन्ही सी चिड़िया आदि पर जोरदार प्रस्तुतिया दी
कार्यकम मुख्य संयोजक महेश पालीवाल बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिला की अस्मिता का बोध करवाना है। महिला स्वयं अपने महत्व व क्षमताओं का बोध करे ओर अपनी आत्म निर्भरता समाज के सामने लाये
लाइव, सेलफ़ी का चला दोर
पहली बार जब ग्रामीण ओर नगर के महिलाओ द्वारा डांस ओर  ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी जा रही थी तो इस दोरान युवतियो द्वारा जमकर उत्त्सावर्धन किया गया डांस की मुद्राओ को ना सिर्फ सेलफ़ी के साथ केमरे मे केद किया गया बल्कि फ़ेस बूक सहित अन्य सोश्ल मीडिया पर लाइव शेयर किया गया
रेम्प पर जब नन्हीं-नन्हीं परियों एवं युवतियों ने पैरों को थिरकाते कैट वॉक किया तो महिलाओ ने तालियों के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। रेम्प पर 60 युवतियों ने फैशन शो में रंग-बिरंगी ड्रेस ओर भारतीय परम्परा और विदेशी वेशभूषा में रेम्प पर कैटवॉक किया तो देखते ही रह गये उनके द्वारा पहनी गई ड्रेस में कोई परी लग रही थी तो कोई मॉडल दिख रहा था। किसी ने सेल्फी के अंदाज में रेम्प आ कर अपना पॉज दिया तो किसी ने हाथ हिला कर। प्रशिक्षिका दीपाली चौहान ने बताया कि इस प्रकार के फैशन शो के आयोजन से यूथ को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है
नाटक मंचन से समाज को दिखाया आईना   
रेखा वैष्णव द्वारा नाटक के जरिए महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से संबंधित प्रस्तुति दी. इसके अलावा महिला सशक्तिकरण का भी संदेश दिया. साथ ही लोगों से बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने का आग्रह किया. फिरदोस  द्वारा भारत माँ के शहीदो पर कविता वाचन किया तो सभी महिलाए भावुक हो गई   सामाजिक परिवर्तन के खिलाफ जब सैकड़ों महिलाओं ने एक मंच पर अपनी एकजुटता दिखाई तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा
कार्यक्रम मे हुआ सम्मान
प्रशिक्षण कार्यक्रम मे अपना बेहतर प्रदर्शन करने पर पार्लर  प्रशिक्षिका शाहिन बानों, डांस कोरियोग्राफर किरण नंगारची ओर दीपाली चौहान, महेन्दी प्रशिक्षिका कविता चौहान, उषा नरणीया, नीतू राजपूत, निशा चुण्डांवत, किरण गोस्वामी, भावना सुखवाल, पल्लवी सीसोदिया, लता चौहान, कन्हैया साहू, प्रवीण रेगर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
इनकी रही उपस्थिती
कार्यक्रम मे इंद्रा चंदेल, शिखा सोनी, वेशाली सिंधी, शमीम बानो, अंजु खोखर, भाविका क्षोत्रीय, कृष्णा वेद, स्नेहा पालीवाल, पूजा बल्ला, मानसी सुथार, भाग्य श्री पोरवाड़, दुर्गा कंवर, लविना सेवानी, प्रिय वैष्णव, अवन्तिका शर्मा, प्रिया कंवर, ललिता मेवाड़ा, ममता खोखर, सीमा शाहू, नाजनीन, भावना खोखर, दर्शना, सेजल, कोमल सोनी, प्रियंका, हिमांशी दया, अलफ़ीना, जारा, नेहा सोनी, सेन पूजा,  सहित कई महिलाए मोजूद रही

Monday 4 June 2018



लड़की है हवा मे मत उड़…. ताने को ताकत बनाना है
 नगर मे भावना पालीवाल ओर टीम के नेतृत्व मे चल रहे निशुल्क अभिरुचि प्रशिक्षण के 15 वे दिन  नारी सशक्तिकरण पर संगोष्ठी ओर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे महिलाओ ने कई सवाल रखे मुख्य वक्ता निशा चूण्डावत सामने रखे महिलाओ ने अपने दर्द का बया करते हुए कहा की हमारे देश में आज भी बड़ी संख्या में औरतें अपने पति और पिता की छाया से बाहर नहीं आ पातीं। उनकी जिंदगी कुर्बानियां देते ही बीत जाती है। गृहणियों को लगता है, कि हम कुछ नहीं कर पाए , जबकि जितना वे करती हैं, आज की पीढ़ी के लोग सोच भी नहीं सकते। वह दूसरों को ही प्यार बांटती रहती हैं, खुद को तो भूल ही जाती हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए ।  
 हर ताने को जुठासाबित कर ताकत बनाना है
15 दिवसीय से चल रही कार्यशाला मे प्रतिदिन महिलाओ का जागरूक  करने के लिए मुख्य वक्ता निशा चूण्डावत द्वारा कई सामाजिक ओर शेक्षणिक  मुद्दो पर चर्चा की जा रही है । उन्होने कहा की लड़कियो ओर महिलाओ को कमतर ओर कमजोर बताने वाले जेसे लड़की है हवा मे मत उड़, घर का काम काज सीख संभालना तो चूल्हा चोखा ही है, घर की दहलीज ही स्त्री का दायरा है जेसे हर तंज़ ओर ताने को हमे जुठासाबित कर ताकत बनाना है ओर आज की महिला घर की चारदीवारी मे नहीं रहना चाहती बल्कि आत्म निर्भर बनना चाहती है इसलिए महिलाओ को आगे बढ़ाने से ही भारत भाग्य विधाता बनेगा इस मोके पर सभी महिलाओ को पद्मश्री अरुणिमा सिन्हा की बायोपिक दिल दिमाग से एवरेस्ट पर विजय पाई, पैरों से नहीं के बारे मे बताया गया
 कई गांवो की महिलाए हक के लिए सवाल करने लगी
निशुल्क अभिरुचि शिविर से कई महिलाओ के जीवन को नयी दिशा मिल रही है अब वे पहले की तरह नहीं रही है अपनी मन की बात को रख रही है अपने हक के लिए सवाल करने लगी है शिविर मे मदारिया, स्वादड़ी, कुवाथल, विजयपुरा, सांगवास, कुंडेली,  कामलीघाट, निमझर ओर देवगढ़ कई महिलाए आ रही है
 इस अवसर पर आशा टेलर, भाविका क्षोत्रीय, करिश्मा चंदेल, मोनिका उपाध्याय, ललिता कलाल, हर्षा वेद, अंजु खोखर, शीतल जैन, शबनम बानो, अवंतिका, विनीता शर्मा, पिंकी , कोमल सेन, अंजु खोखर, रीना, धीरेंद्र कंवर, निकिता माहेश्वरी, भावना सुखवाल, पल्लवी सीसोदिया, किरण गोस्वामी, जय श्री जोशी, किरण नंगारची, नीतू राजपूत, शाहीन बानो, दीपाली चौहान, लता चौहान, कविता चौहान  सहित कई युवतिया ओर महिलाए थी



Tuesday 29 May 2018


मील का पत्थर साबित होगा महिला सशक्तिकरण अभियान


महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए पिछले कई समय से भावना पालीवाल के सानिध्य मे टीम कैरियर कार्य कर रही है भावना ने बताया की उनकी टीम अभी तक क्षेत्र की 1200 महिलाओ को अपने कौशल से हुनरमंद बना चुकी जो आज आत्म निर्भर है उनका सपना है हमे भी स्वावलम्बी होना चाहिये ताकि समय आने पर अपने परिवार को चलाने में मदद कर सकें। यही जागरूकता ही तो जो हमारे परिवार के व देश के विकास को गति देगी एवं एक नई दिशा देगी।

अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन
परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित हो जिससे सभी महिलाएं अपने परिवारों का लालन पालन स्वयं के रोजगार से कर सकें ओर इस सपने को नयी दिशा देने ओर आत्म निर्भर बनाने का सामाजिक कार्य टीम कैरियर के नेतृत्व में किया जा रहा है यह विचार आयोजित अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन समारोह मे  नगर पालिका अध्यक्ष अंजना जोशी ने व्यक्त किए कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष अंजना जोशी, मुख्य अतिथि भावना पालीवाल, नीतू राजपूत,  विशिस्त अतिथि उषा नराणीया, शाहीन बानो द्वारा की गयी इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया  कार्यक्रम का संचालन महेश पालीवाल द्वारा किया गया
टीम की मुख्य सदस्य निशा चुण्डावत ने 30 दिवसीय निशुल्क अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मे बताया की क्षेत्र 350 महिलाओ को निशुल्क डांस, महेन्दी क्लासेस, व्यक्तित्व  विकास, आत्मरक्षण की कक्षाए  चलेगी जो 30 दिन तक जारी रहेगी इसमे महिलाओ को डांस मे वेडिंग डांस, हिप हॉप, क्लासिकल, कथ्थक, थीम डांस, फ्री स्टाइल, बेली  डांस, किड्स पार्टी डांस,  महेन्दी मे अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन, इंडो-अरेबिक मेहँदी डिज़ाइन, मोरक्कन मेहँदी डिज़ाइन, मुघलाई मेहँदी डिज़ाइन, व्यक्तित्व  विकास मे  सकारात्मक सोच, शारीरिक भाषा में सुधार, नए लोगों से जुड़ना सीखना, अच्छा श्रोता, खुश रहना,  कम्युनिकेशन स्किल, आशावादी होना, आत्मरक्षण मे मानसिक रूप से मजबूत बनाना, आत्म बल बढ़ाना, जूडो कराटे, मार्शल आर्ट, आत्म रक्षा के टिप्स चिली स्प्रे, डीओ, नुकीली हैयर पिन का इस्तेमाल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा  इस अवसर पर अंजु खोखर, भाविका क्षोत्रीय, दीपाली चौहान, किरण नंगारची, हेमा कसेरा, संजु चुण्डावत, प्रियंका सोनी, कृष्ण वेद, रीना चुण्डावत, टीना वेद, सीमा साहू, भावना सुखवाल, पल्लवी सीसोदिया, किरण गोस्वामी आदि उपस्थित थे 


Wednesday 16 May 2018


टीम कैरियर करेगी महिलाओ के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम  
नगर की टीम कैरियर द्वारा कम्प्युटर, सिलाई ओर पार्लर के बाद अब महिलाओ व युवतियो  को निशुल्क डांस , महेन्दी, व्यक्तित्व  विकास ओर आत्मरक्षण का प्रशिक्षण दिया जाएगा मंगलवार की आयोजित टीम कैरियर की मासिक बेठक मे यह निर्णय लिया गया महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए पिछले कई समय से भावना पालीवाल के सानिध्य मे टीम कैरियर कार्य कर रही है भावना ने बताया की उनकी टीम अभी तक क्षेत्र की 1200 महिलाओ को अपने कौशल से हुनरमंद बना चुकी जो आज आत्म निर्भर है उनका सपना है हमे भी स्वावलम्बी होना चाहिये ताकि समय आने पर अपने परिवार को चलाने में मदद कर सकें। यही जागरूकता ही तो जो हमारे परिवार के व देश के विकास को गति देगी एवं एक नई दिशा देगी। टीम की मुख्य सदस्य निशा चुण्डावत ने बताया की 17 मई से निशुल्क डांस, महेन्दी क्लासेस, व्यक्तित्व  विकास, आत्मरक्षण की कक्षाए  प्रारम्भ हो जाएगी जो 30 दिन तक जारी रहेगी इसमे महिलाओ को डांस मे वेडिंग डांस, हिप हॉप, क्लासिकल, कथ्थक, थीम डांस, फ्री स्टाइल, बेली  डांस, किड्स पार्टी डांस,  महेन्दी मे अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन, इंडो-अरेबिक मेहँदी डिज़ाइन, मोरक्कन मेहँदी डिज़ाइन, मुघलाई मेहँदी डिज़ाइन, व्यक्तित्व  विकास मे  सकारात्मक सोच, शारीरिक भाषा में सुधार, नए लोगों से जुड़ना सीखना, अच्छा श्रोता, खुश रहना,  कम्युनिकेशन स्किल, आशावादी होना, आत्मरक्षण मे मानसिक रूप से मजबूत बनाना, आत्म बल बढ़ाना, जूडो कराटे, मार्शल आर्ट, आत्म रक्षा के टिप्स चिली स्प्रे, डीओ, नुकीली हैयर पिन का इस्तेमाल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा
इस अवसर पर बेठक मे महेश पालीवाल, ललित पालीवाल, कन्हैया, प्रवीण, निशा चुण्डावत, भावना पालीवाल, किरण गोस्वामी, नीतू राजपूत, उषा नराणीया, शाहीन बानो, भावना सुखवाल, पल्लवी सीसोदिया, किरण नंगारची, हेमा कसेरा आदि उपस्थित थे  

Wednesday 9 May 2018



हर युवा को काबिल बनाएगा 'कौशल विकास कार्यक्रम'

नगर के कौशल विकास केंद्र पर मंगलवार का कौशल विकास कार्यक्रम  सेल्फ एम्प्लोयी टेलर सिलाई प्रशिक्षण के समापन समारोह का आयोजन किया गया समारोह की अध्यक्षता कौशल केंद्र प्रबन्धक ललित पालीवाल मुख्य अतिथि नीतू राजपूत, उषा नराणीया ,भावना पालीवाल ओर विशिष्ट अतिथि युवा मोटिवेटर टीम कैरियर के प्रबन्धक महेश पालीवाल थे अतिथियों द्वारा गणेश वंदना के साथ  दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का संचालन निशा चुण्डावत द्वारा किया गया युवा मोटिवेटर महेश पालीवाल ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा हर युवा को कुशल बनाना है, क्योंकि युवाओं का कौशल विकास होगा, तभी युवा भारत का निर्माण होगा। हमारा मकसद देश के युवाओं को ऐसा माहौल देना है, जिसमें वह देश व समाज की तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सकें।  कौशल केंद्र प्रबन्धक ललित पालीवाल ने कहा की महिलाएं कौशल विकास के जरिए अपनी एवं अपने परिवार का विकास कर सकती है। महिलाएं अपने घर में ही स्वरोजगार की बदौलत आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती है। कौशल कार्यक्रमों के जरिए महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसके जरिए वे आत्म निर्भर होने के साथ अपने परिवार का आसानी से गुजारा चला सकती हैं रकार की योजना एक करोड़ लोगों को प्रशिक्षण देकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार में लाना है। इस प्रयास से लोगों के घरों में खुशियां आयेंगी। 

 

कौशल विकास प्रशिक्षण के बाद मिला प्रमाण पत्र

निशा चुण्डावत ने बताया की  3 महीनो तक चले इस प्रशिक्षण शिविर मे क्षेत्र के 60 महिलाओ ने भाग लिया जिनहे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर उनके लिए कौशल मेले का आयोजन भी किया गया ओर प्रशिक्षण के बाद विभाग द्वारा ली गयी मुख्य परीक्षा मे 59 महिलाए उतीर्ण रही जिनहे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकारओर राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

इस अवसर पर कन्हैया साहू ,नरेंद्र सिंह,, प्रवीण, निशा चुण्डावत, भावना पालीवाल, किरण गोस्वामी, नीतू राजपूत, उषा नराणीया, शाहीन बानो, भावना सुखवाल, पल्लवी सीसोदिया, शकुंतला, दुर्गा चुण्डावत, दीपाली चौहान, प्रियंका सोनी, उषा सेन, शिखा सोनी,  डिम्पल उपाध्याय, कोमल सोनी, कृष्णा, पिंकी खटीक, पिंकी रेगर, पिंकी देवी, फरजाना बानो, रेशमा बानो, हर्षा वेद,भूमिका सोनी, मोनिका सोनी, मधुलता, वनिता शर्मा, तारा कंवर सहित कई महिलाए उपस्थित थी



Thursday 26 April 2018


म्हारी घूमर छे नखराली म्हारो गोरबन्ध ....
देवगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे दूसरे दिन  मेरा प्यारा देवगढ़ द्वारा आयोजित नगर के कैरियर ज्ञान केंद्र पर 5 दिवसीय कार्यक्रम मे शनिवार को म्हारो प्यारो देवगढ़ की थीम पर कई सांस्कृतिक लोक सस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन हुआ कार्यक्रम की शुरुवात सुमन वैष्णव द्वारा  गणेश वंदना से की गयी हुआ इसके बाद पल्लवी सीसोदिया द्वारा म्हारी घूमर छे नखराली म्हारो गोरबन्ध पर प्रेरणा गहलोत ने काना सोजा जरा नैनो से ना छूना मोहे सरोज कंवर , डिंपल सेन,शिल्पा सेन केसरिया बालम पधारो म्हारा देश॥ पिंकी जीनगर  ने महेन्दी राचण लागी , संजु चुण्डावत ने स र र र घूमे रे सतरंगी थारो लहरियो, प्रणव सोलंकी ने पापा कहते है बड़ा काम करेगा, नविना जीनगर ने  ए जी हां सा म्हारी रुनक झुनक बाजे पायल बाजे सा, सुमन लोहार रेखा लोहार सागर पानी लेबा जाऊ सा, डिंपल सेंम पाछी जावा दे मने पीहरिया, चित्रा वैष्णव ने उडी उडी जाये, जारा  ने तरियों अंखियो का काजल के साथ डिंपल सेन, पूजा गंधर्व , सुमन लोहार, सरोज ने रोशनी उगाने के लिये एक जतन और सखी,एक जतन और सामाजिक परिवर्तन के खिलाफ जब सैकड़ों महिलाओं ने एक मंच पर अपनी एकजुटता दिखाई तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा

कार्यक्रम मे सभी प्रतियोगियो ने अपनी प्रस्तुति से मौजूद जन समुदाय को को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।  महेश पालीवाल ने बताया कि शहर में कला-संस्कृति को बढ़ावा देने, प्रतिभाओ को बेहतरीन मंच उपलब्ध करवाने, ओर जनभागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक मेरा प्यारा देवगढ़ द्वारा स्थापना दिवस  पर इस प्रकार के आयोजन किए जा रहा है

इस अवसर पर कमल शेख, मकसूद अहमद शेख , महेश पालीवाल, ललित पालीवाल, माहिनूर भावना पालीवाल , कन्हैया साहू , निशा चूण्डावत, वंदना सेन, किरण गोस्वामी, नीतू राजपूत, उषा नरानीया, पल्लवी सीसोदिया, शाहीन बानो, भावना सुखवाल,प्रवीण  द्वारा सहयोग दिया गया

Monday 5 March 2018


बरसो पहले प्रथा कुछ और  थी पहले काम के आधार पर जाति हुआ करती थी , फिर जाति के आधार पर काम होने लगे फिर चलन हुआ की मजदूर का बेटा मजदूर होगा तो किसान का बेटा किसान  और जमींदार का बेटा जमींदारसमय बितने लगा देश गुलाम हुआ फिर आजाद हुआ समय और बीतने लगा, लोग और लोगो की समझ बढ़ने लगी पर काम और जाति का ये सिलसिला युंही आगे बढ़ता रहा फिर देश में विकास की बयार आने लगी लोग पढने आगे और आगे बढ़ने लगे पर लोगो को समझ अब भी ना थी पढ़े भी सही और आगे बढे भी सही !! फिर से वही आलम हुआ फिर बस इस बार जाति जो है उसने काम का रूप ले लिया अब होने लगा कुछ ऐसा जो इंजिनियर बना उसके बेटे को भी इंजीनियर बनना होगा, डॉक्टर के बेटे को भी डॉक्टर बनना होगा व्यापारी के बेटे को व्यापार करना होगा …. वक्त तो बदला देश भी बदलने लगा वक्त और देश दोनों ने ही बदलने में एक रफ़्तार सी ली मगर लोगो के बदलने की और उनके सोच बदलने की रफ़्तार धीमी रही!!
फिर बदलते वक़्त और देश के साथ  लोगो की सोच भी बदलने लगी शिक्षा का स्तर उठने लगा फिर कोई इंजिनियर कोई डॉक्टर कोई चार्टर्ड अकाउंटेंट कोई वकील कोई जज होने लगाऐसे में सामान्य बुद्धि वाले औसतन दिमाग रखने वाले बच्चो पर समाज और परिवार का दबाव बढ़ने लगा फिर ये देखा जाने लगा की किसी रिश्तेदार का बच्चा डॉक्टर है तो मेरा बच्चा भी डॉक्टर ही बनेगा पडोसी का बच्चा अगर सी. ए. है तो मेरा बीटा भी वही बनेगा ऐसे में उनके अन्दर की कलाओं को दबा कर उनके औसतन दिमाग को किसी मजदूर की भांति वजन उठाने पर मजबूर किया जाने लगा परिणामस्वरूप परिवार और समाज की उम्मीदों के बोझ तले आत्महत्याओं का दौर चल निकला
देश बदला, समाज बदला, शिक्षा का स्तर भी बदला, मगर माता पिता आज भी इस प्रतिस्पर्धा में लगे हुए की मेरा बच्चा उसके बच्चे से कम कैसे…. उसका बच्चा सी.ए. है तो मेरा क्यों नहींइतने परिवर्तन के बाद भी आज लोग 21वी सदी में होने क बाद भी भेड़ चाल को ही अपनाए हुए है जबकि आज की दुनिया बहुत आगे है आज की दुनिया में जितना स्तर पारम्परिक शिक्षा का है उतना ही आधुनिक शिक्षा का भी है!! आज का युग केवल सी ए , इंजीनयर, डॉक्टर, वकील यही सारी शिक्षा नहीं बल्कि कलात्मक विधाओं और शिक्षा का युग हैआज का ये युग भेड़ चाल का युग नहीं है यहाँ करियर फोटोग्राफी में भी है, इन्टरनेट चलाने में भी है, सोशल मीडिया में भी है सजावट जिसे इंटीरियर डेकोरेशन कहते है उसमे भी है और फैशन डिज़ाइन में भी है, ऐसी कई आधुनिक शिक्षा है जिनमे लोग लाखो की कमाई कर रहे है फिर चाहे वह वेब डिजाईन हो या फिर ग्राफ़िक डिजाईन या  कोई स्केचिंग हो या एनीमेशन आज का युग  है यहाँ भेड़ चाल चलो ये आवश्यक नहीं है यहाँ जरुरत है दिल की सुनने की और सही को चुनने कीअपने अन्दर की कला को पहचानने की और उसकी गुणवत्ता को निखारने कीतो भेड़ चाल छोडोदिल की सुनो और सही को चुनो
 

                                                            महेश पालीवाल
                                                            युवा संरक्षक :
                                                            प्रबन्धक : कैरियर ज्ञान केंद्र, देवगढ़

Monday 1 January 2018

टीम कैरियर ने लिया नव निर्माण का संकल्प

टीम कैरियर युवाओ को देगी नयी ज़िंदगी ओर नयी दिशा
देवगढ़ : नववर्ष की पहली किरण के साथ  नगर मे सामाजिक परिवर्तन को नई दिशा प्रदान करने वाली कैरियर टीम ने अपने सभी सदश्यों द्वारा संकलप लिया गया समारोह में स्वच्छ भारत, गरीबी मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत, संप्रदायवाद मुक्त भारत, जातिवाद मुक्त भारत की सभी प्रतिनिधियों को सहयोग करने की शपथ दिलाई गई।
विशेष अभियान चलेगा नशा मुक्ति ओर  स्वच्छता पर टीम सदस्य पालीवाल ने बताया की मन के साथ-साथ हर स्थान पर साफ-सफाई जरूरी है। पिछले कुछ वर्षों में साफ-सफाई को लेकर जागरूकता आई है। नए साल में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर इस मुहिम को गति दी जाएगी। इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से बताया की विद्यालय एवं परिवार में बच्चों एवं युवाओं के नशे के संकेत पहचानने वाले कार्यक्रमों का आयोजन एवं प्रशिक्षण होने चाहिए। जिस से हमारी आने वाली पीढ़ी इसके चपेट मे आने से बचे ओर नशा रोकने के लिए कारगर रणनीति राष्ट्रीय स्तर पर क्रियान्वित होनी चाहिए।  टीम द्वारा अभी तक 9200 लोगो को नशे मुक्ति के लिए जागरूक किया गया  
टीम के मुख्य सदस्य महेश पालीवाल को  वर्ष 2017 कोशल विकास, पर्यावरण, स्वास्थ्य, महिला जागरूकता आदि के लिए  जिला स्तर पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी द्वारा सममानित किया जा चुका है