म्हारी घूमर छे नखराली म्हारो गोरबन्ध ....
देवगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे दूसरे दिन मेरा प्यारा देवगढ़ द्वारा आयोजित नगर के कैरियर
ज्ञान केंद्र पर 5 दिवसीय कार्यक्रम मे शनिवार को म्हारो प्यारो देवगढ़ की थीम पर
कई सांस्कृतिक लोक सस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन हुआ कार्यक्रम की
शुरुवात सुमन वैष्णव द्वारा गणेश वंदना से
की गयी हुआ इसके बाद पल्लवी सीसोदिया द्वारा म्हारी घूमर छे नखराली म्हारो गोरबन्ध
पर प्रेरणा गहलोत ने काना सोजा जरा नैनो से ना छूना मोहे सरोज
कंवर , डिंपल सेन,शिल्पा सेन केसरिया
बालम पधारो म्हारा देश॥ पिंकी जीनगर ने
महेन्दी राचण लागी , संजु चुण्डावत ने स र र र घूमे रे
सतरंगी थारो लहरियो, प्रणव सोलंकी ने पापा कहते है बड़ा काम
करेगा, नविना जीनगर ने
ए जी हां सा म्हारी रुनक झुनक बाजे
पायल बाजे सा, सुमन लोहार रेखा लोहार सागर पानी लेबा जाऊ सा, डिंपल
सेंम पाछी जावा दे मने पीहरिया, चित्रा वैष्णव ने उडी उडी जाये, जारा ने तरियों अंखियो का काजल
के साथ डिंपल सेन, पूजा गंधर्व , सुमन
लोहार, सरोज ने रोशनी उगाने के लिये एक जतन और सखी,एक जतन
और सामाजिक परिवर्तन के खिलाफ जब सैकड़ों महिलाओं ने एक मंच पर अपनी
एकजुटता दिखाई तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा
कार्यक्रम मे सभी प्रतियोगियो ने अपनी प्रस्तुति से मौजूद जन
समुदाय को को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
महेश पालीवाल ने बताया कि शहर में कला-संस्कृति को बढ़ावा देने, प्रतिभाओ
को बेहतरीन मंच उपलब्ध करवाने, ओर जनभागीदारी को बढ़ाने के
उद्देश्य से प्रत्येक मेरा प्यारा देवगढ़ द्वारा स्थापना दिवस पर इस प्रकार के आयोजन किए जा रहा है
इस अवसर पर कमल शेख, मकसूद अहमद शेख , महेश पालीवाल, ललित पालीवाल, माहिनूर
भावना पालीवाल , कन्हैया साहू , निशा
चूण्डावत, वंदना सेन, किरण गोस्वामी, नीतू राजपूत, उषा नरानीया,
पल्लवी सीसोदिया, शाहीन बानो, भावना
सुखवाल,प्रवीण द्वारा
सहयोग दिया गया
No comments:
Post a Comment