हर युवा को काबिल बनाएगा 'कौशल विकास कार्यक्रम'
नगर के कौशल विकास केंद्र पर
मंगलवार का कौशल विकास कार्यक्रम सेल्फ एम्प्लोयी टेलर सिलाई प्रशिक्षण के
समापन समारोह का आयोजन किया गया समारोह की अध्यक्षता कौशल केंद्र प्रबन्धक ललित
पालीवाल मुख्य अतिथि नीतू राजपूत, उषा नराणीया ,भावना पालीवाल ओर विशिष्ट अतिथि युवा मोटिवेटर टीम कैरियर के
प्रबन्धक महेश पालीवाल थे अतिथियों द्वारा गणेश वंदना के साथ दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
गया कार्यक्रम का संचालन निशा चुण्डावत द्वारा किया गया युवा मोटिवेटर महेश पालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी की मंशा हर युवा को कुशल बनाना है, क्योंकि युवाओं का कौशल विकास होगा, तभी युवा भारत
का निर्माण होगा। हमारा मकसद देश के युवाओं को ऐसा माहौल देना है, जिसमें वह देश व समाज की तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सकें। कौशल केंद्र प्रबन्धक ललित पालीवाल ने कहा की महिलाएं
कौशल विकास के जरिए अपनी एवं अपने परिवार का विकास कर सकती है। महिलाएं अपने घर
में ही स्वरोजगार की बदौलत आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती है। कौशल कार्यक्रमों के
जरिए महिलाएं अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा
सकती है। इसके जरिए वे आत्म निर्भर होने के साथ अपने परिवार का आसानी से गुजारा
चला सकती हैं रकार की योजना एक करोड़ लोगों को प्रशिक्षण देकर बेरोजगार युवाओं को
रोजगार में लाना है। इस प्रयास से लोगों के घरों में खुशियां आयेंगी।
Good Work
ReplyDelete