Tuesday 29 May 2018


मील का पत्थर साबित होगा महिला सशक्तिकरण अभियान


महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए पिछले कई समय से भावना पालीवाल के सानिध्य मे टीम कैरियर कार्य कर रही है भावना ने बताया की उनकी टीम अभी तक क्षेत्र की 1200 महिलाओ को अपने कौशल से हुनरमंद बना चुकी जो आज आत्म निर्भर है उनका सपना है हमे भी स्वावलम्बी होना चाहिये ताकि समय आने पर अपने परिवार को चलाने में मदद कर सकें। यही जागरूकता ही तो जो हमारे परिवार के व देश के विकास को गति देगी एवं एक नई दिशा देगी।

अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन
परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में महिलाओं की भूमिका सुनिश्चित हो जिससे सभी महिलाएं अपने परिवारों का लालन पालन स्वयं के रोजगार से कर सकें ओर इस सपने को नयी दिशा देने ओर आत्म निर्भर बनाने का सामाजिक कार्य टीम कैरियर के नेतृत्व में किया जा रहा है यह विचार आयोजित अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उदघाटन समारोह मे  नगर पालिका अध्यक्ष अंजना जोशी ने व्यक्त किए कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष अंजना जोशी, मुख्य अतिथि भावना पालीवाल, नीतू राजपूत,  विशिस्त अतिथि उषा नराणीया, शाहीन बानो द्वारा की गयी इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया  कार्यक्रम का संचालन महेश पालीवाल द्वारा किया गया
टीम की मुख्य सदस्य निशा चुण्डावत ने 30 दिवसीय निशुल्क अभिरुचि प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे मे बताया की क्षेत्र 350 महिलाओ को निशुल्क डांस, महेन्दी क्लासेस, व्यक्तित्व  विकास, आत्मरक्षण की कक्षाए  चलेगी जो 30 दिन तक जारी रहेगी इसमे महिलाओ को डांस मे वेडिंग डांस, हिप हॉप, क्लासिकल, कथ्थक, थीम डांस, फ्री स्टाइल, बेली  डांस, किड्स पार्टी डांस,  महेन्दी मे अरेबिक मेहंदी डिज़ाइन, इंडो-अरेबिक मेहँदी डिज़ाइन, मोरक्कन मेहँदी डिज़ाइन, मुघलाई मेहँदी डिज़ाइन, व्यक्तित्व  विकास मे  सकारात्मक सोच, शारीरिक भाषा में सुधार, नए लोगों से जुड़ना सीखना, अच्छा श्रोता, खुश रहना,  कम्युनिकेशन स्किल, आशावादी होना, आत्मरक्षण मे मानसिक रूप से मजबूत बनाना, आत्म बल बढ़ाना, जूडो कराटे, मार्शल आर्ट, आत्म रक्षा के टिप्स चिली स्प्रे, डीओ, नुकीली हैयर पिन का इस्तेमाल आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा  इस अवसर पर अंजु खोखर, भाविका क्षोत्रीय, दीपाली चौहान, किरण नंगारची, हेमा कसेरा, संजु चुण्डावत, प्रियंका सोनी, कृष्ण वेद, रीना चुण्डावत, टीना वेद, सीमा साहू, भावना सुखवाल, पल्लवी सीसोदिया, किरण गोस्वामी आदि उपस्थित थे 


No comments:

Post a Comment